Friday, May 9, 2008

feeling of love..........

रात को जब तेरी याद आने लगी!
आँखे आशुओ से दब्दबने लगी !!
वक्त रुक सा गया था बस उस घड़ी!
साँस आने से पहले ही जाने लगी!!
सुबह का था हमको टैब इंतजार !
मगर वक्त की थी बहुत धीमी रफ्तार !!

दर्द से हम उही मचलते रहे!
रह रह के उन्हें याद करते रहे!!
सच कहूँ , तो मैंने ये सोछा ना था!
रात ऐसे कटेगी पता ही ना था !!

जब सबेरा हुआ रोशनी सी दिखी !
मन मे एक अजब सी खुसी मिली!!

रात को जब तेरी याद आने लगी !
आँखे अंशु से दुब्दाबने लगी!!



night can be so painful and long ....i reallies after this night..


No comments: